एनएसएस यूनिट, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजौली ने छेड़ा ऑनलाइन कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान।

स्वीटी लवली।
जिला ब्यूरो शिमला।
 27 मई।
उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय परास्नातक महाविद्यालय संजौली एनएसएस इकाई द्वारा कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक  कराने के लिए ऑनलाइन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं । कोरोना टीकाकरण के खिलाफ फैली अनेकों अफवाहों को रोकने के लिए एनएसएस संजौली इकाई द्वारा उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जो कोरोना का टीका लगा चुके हैं। ये लोग वीडियो के माध्यम से कोरोना टीकाकरण के अपने अनुभव सांझा कर सकते हैं ताकि इन वीडियो को देख कर ज्यादा से ज्यादा लोग अपने टीकाकरण कराने में आगे आ सकें । एनएसएस संजौली इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीनाक्षी शर्मा व डॉ विकास नाथन का कहना है कि इन वीडियो के माध्यम से कोरोना का टीका लगा चुके लोगों के अनुभव को सुनकर अन्य लोग भी कोरॊना टीकाकरण के लिए प्रेरित होंगे। कोरोना  टीकाकरण के अपने अनुभव सांझा करने के लिए अपनी वीडियो नीचे दिए नंबर भेज सकते हैं 
Harsh Thakur -9816873760
Gagan Premi -9418887826

Post a Comment

0 Comments

Close Menu