विकासखंड निरमंड की ग्राम पंचायत तुनन के तुनन गांव में गहराया पेयजल संकट।

गब्बर सिंह वैदिक
व्यूरो ब्रो जग़ातखाना
28 मई
विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत तुनन के गांव तुनन में लोग काफी समय से पानी की समस्या से जूझ रहे है। इस बाबत कई बार विभाग के आला अधिकारियों से बात भी की गई।लेकिन उनके आश्वासन के बाबजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया औऱ समस्या ज्यों की त्यों हैं।आजकल तो आलम यह है कि पानी तीन या चार दिनों के बाद ही आ रहा है वो भी नाम मात्र । गांववासियो का कहना है कि इससे न तो अपना गुजारा हो रहा है और न ही पशुओ का। ज्यादातर घर के हर कार्य में पानी की आवश्यकता होती हैं । पानी के बिना साफ -सफाई  करने में दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं।गांव के कई नलों में पानी की आपूर्ति सही ढंग से हो रही है। लेकिन गांव के निचले क्षेत्र में गांववासियो को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।गांव में लगभग 35 बस्तियां इस समस्या से जूझ रही है। ग्रामीणों गोविंद,खेवा राम,भारद्वाज जोशी,डिणू राम,मानसुख,श्याम लाल,बालक राम,प्रेम दास, भोगी राम,लीला चंद,जिन्दू राम व पुष्पा देवी ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द यथोचित समाधान किया जाए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu