गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो जगातखाना।
23मई।
कुल्लू जिले के निरमंड खंड के अंतर्गत पोशना पंचायत के तहत चकलोट गांव से चुनागई के लिए सड़क काफी समय से निकली हुई है। परंतु इस सड़क की दशा बिलकुल खराब है। यूं कहें कि सड़क में गड्डे हैं या गड्डे में सड़क। इसमें किसी भी वाहन का चलना मुश्किल है।चकलोट गांव के स्थानीय युवा-समाजसेवी कमल कांत राणा उर्फ़ 'राणा द वाइपर' ने मीडिया के जरिए इस सड़क को दुरुस्त करने के कार्य की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का कार्य जल्द से जल्द आरंभ किया जाए। क्योंकि इससे यहां की दो पंचायतों पोशना व बाड़ी पंचायत की जनता को आवागमन में लाभ होगा। अन्यथा लोग वाया निरमंड काफी लंबा सफर तय करने के लिए मजबूर हैं। इसके साथ-साथ निरमंड खंड के अन्य क्षेत्रों जैसे अरसू, बागीपुल, शिल्ल, आदि क्षेत्रों को इससे फायदा मिलेगा।
0 Comments