बी.डी.सी.अमला कश्यप ने सुनी जन शिकायतें और उन पर की त्वरित कार्यवाही।

गब्बर सिंह वैदिक
 ब्यूरो ब्रो जग़ातखाना
 28 मई
विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत ब्रो व पोशना की बी0डी0 सी0 अमला कश्यप ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटान किया गया।
ग्राम पंचायत ब्रो के अंर्तगत गांव निचला खदीर के लोगों के खेत होकर जो बिजली की तारे गुजर रही है वह बिल्कुल नीचे लटक रही है और पेड़ों की टहनियों को छू कर गुजर रही है । लोगों का कहना है कि वे पेड़ो की कांट-छाँट भी नहीं कर पा रहे है क्यों कि इससे करंट लगने का खतरा बना रहता है। ये हर वक़्त भयानक हादसे को न्योता दे रही है । जैसे ही यह मामला बी0डी0सी अमला कश्यप के ध्यान में लाया गया उन्होंने तुरंत विभाग के अधिशासी अभियंता विजय ठाकुर से बात की ओर उन्होंने बोर्ड के कनिष्क अभियंता कीमत राम वर्मा और नरेश वैदिक को मौके पर जा कर समस्या का समाधान करने को कहा। विभाग ने गांव वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वहां पर बहुत जल्द खंबे लगाकर लटकी हुई तारों को ऊंचा किया जाएगा। गांववासियो ने इसके लिए बी0डी0सी0 अमला कश्यप व विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu