भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार की ओर एस.डी.एम. रामपुर बुशहर को सौंपी होम आइसोलेशन किट।

लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू।
30 मई।
प्रदेश सरकार द्वारा कोविड -19 रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वितरित की जा रही है। इसी कड़ी में आज  सरकार द्वारा प्रदान की गई किटे उपमंडल अधिकारी रामपुर को सौंपी गई। अब उपमंडल अधिकारी रामपुर के माध्यम से ये किटे होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को बांटी जाएगी।

इस अवसर पर सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के ओ०एस० डी० शिशु भाई धर्मा , मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्णकालिक विस्तारक सुरेश शर्मा , भाजपा मंडल रामपुर के अध्यक्ष भीमसेन ठाकुर , जिला महासू के महामंत्री शशि भूषण ,मंडल रामपुर के महामंत्री अनिल चौहान ,  ए० पी० एम० सी० निदेशक केवल राम बुशैहरी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  नरेश चौहान , श्याम लाल गुप्ता , युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता विजय गुप्ता , महिला मोर्चा अध्यक्षा बिशना भंडारी , पार्षद स्वाति बंसल , शहरी ग्राम केंद्र अध्यक्ष कमल भारद्वाज मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश की जय राम सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रत्येक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu