जिला ब्यूरो
26 मई
विकासखंड आनी की ग्राम पंचायत पोखरी के धार गांव तक सड़क सुविधा न होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं । इस गांव में वर्ष 2019 में सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था,जो आज तक सम्पन्न नहीं हुआ है। इस सड़क का निर्माण गांव सिनबी से गांव धार के लिए होना निश्चित हुआ था। इस सड़क का कार्य पूर्ण न होने की वजह से सभी ग्राम वासियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता हैं तो सड़क की सुबिधा न होने के कारण उसे पीठ पर उठाकर लगभग 1.5 कि.मी. खड़ी चढ़ाई में ले जाना पड़ता है। हाल ही में 23 मई 2021 को एक महिला मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए कुर्सी पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया गया। गांव की 90% आबादी किसान है,सड़क न होने के कारण खेती में उपयोग होनी वाली आधुनिक मशीनों को गांव तक पहुंचाने में ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस बाबत ग्रामीणों ने विभाग को भी कई बार शिकायत के माध्यम से सूचित किया लेकिन आज तक इस संबंध में कोई भी कार्यवाही विभाग द्बारा नहीं की गई है।विभाग द्वारा उन्हें आश्वासन दिलाया गया कि जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा परन्तु अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ हैं। धार गांव के स्थानीय निवासियों डोला राम,तेज राम, खेम दास,प्रेम चन्द, नंद लाल , नूप राम, ज्वाला दास, ख्याले चन्द, रोशन लाल, लगन दास, कर्म चन्द, दासू राम, राम दत्त, जेठ राम, नंद लाल, जग्गी राम, समतू , संगत राम, बेली राम, बेली राम 2, केबल राम ,मेहर सिंह आदि ने सरकार से आग्रह किया हैं कि जल्द से जल्द गांव को सड़क से जोड़ा जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न पड़े।
0 Comments