आनी में हुआ द सिराज फोर व्हीलर्स पिकअप यूनियन का गठन।

पूरन चंद कौशल।
प्रादेशिक ब्यूरो हिमाचल प्रदेश।
27मई।
उपमंडल मुख्यालय आनी जो विकास खण्ड आनी और मण्डी जिले की लगभग सात पंचायतों का व्यवसाय केंद्र है। आए दिन यहां के लोगों को सामान को बाजार से लाने और ले जाने के लिए छोटी माल गाड़ियों की किल्लत रहती थी। खासकर सेब सीजन के दौरान। अब क्षेत्र की 
200 पिकअप तथा टेंपो मालिकों ने लोगों को सुविधा देने के लिए और ट्रास्पोर्टरों की समस्याओं के समाधान के लिए यूनियन का गठन और पंजीकरण बीते अप्रैल माह में किया । इस क्षेत्र के पिकअप मालिक इस यूनियन की बड़ी आवश्यकता महसूस कर रहे थे। क्यों कि हर बागवान के पास अपनी गाड़ी नहीं है और सेब के सीजन में समय पर गाड़ी न मिलने से बागवानों बड़ी परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब उन्हें गाड़ी न मिलने की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि यूनियन द्वारा बागवानों को नियमानुसार गाडियां उपलब्ध कराई जाएगी |
बहुत सारे पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं ने अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए पिकअप खरीदी है। 
यूनियन बनने से सब पिकअप और टेंपो चालकों और इनके मालिकों को अपनी रोजी रोटी कमाने में आसानी होगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu