लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू।
30 मई।
भाजपा मंडल आनी की वर्चुअल बैठक मंडल अध्यक्ष श्री महेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एपीएमसी चैयरमेन कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति श्री अमर ठाकुर सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार में 7 साल पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हम सब के लिए बहुत ही खास हैं । नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का जो विकास हो रहा हैं वह किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि आज विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जूझ रहा है और भारत भी इस से अछूता नहीं है। सरकार इससे निपटने में बेहतर कार्य कर रही है। सेवा ही संगठन नारे को अपनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
बैठक को संबोधित करते हुए आनी विधानसभा क्षेत्र के श्री किशोरी लाल सागर ने कहा कि मोदी सरकार किसान हित के लिए गंभीर है और सरकार ने उनके कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की हरसंभव सहायता की जा रही है, मरीजों को सेनिटाइज़र और मास्क वितरित किए जा रहे हैं, कोविड रोगियों को होम आइसोलेशन किट वितरित करने के साथ , वेक्सिनेशन के लिए लोगों को जागरूक कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल आनी द्वारा मोदी सरकार के 7 साल बेमिसाल पर 1 जून को स्वास्थ्य केंद्र दलाश व 2 जून को सिविल अस्पताल निरमंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि सरकार व प्रशासन के द्वारा तय किये गए निर्देशों का पालन करे, मास्क पहने, दो गज की दूरी और सेनिटाइजर का प्रयोग आदि से आप अपने आप और अपने परिवार को बचाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता संकट की की इस घड़ी में जनता की हरसम्भव सहायता के लिए हमेशा तत्पर हैं।
0 Comments