1जुलाई से शीतकालीन स्कूलों में हाजिरी भरेंगे सभी अध्यापक।

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
30 जून।
1 जुलाई से महाविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएगी । इन परीक्षाओं में लगभग 35 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रदेश भर में 156 परीक्षा केंद्र बनाए गए है । वहीं प्रदेश के 1 जुलाई से शीतकालीन अवकाश वाले  स्कूलों में सभी अध्यापको की उपस्थिति अनिवार्य होगी । सभी अध्यापक  स्कूलों से ही विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे । विद्यार्थियों के लिए फिलहाल स्कूल बंद रहेंगे । इसके अतिरिक्त प्रदेश में 1 जुलाई से इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम वर्ष, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में तृतीय वर्ष, फार्मेसी कॉलेजों में प्रथम व द्वितीय वर्ष,आईटीआई में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो जाएगा । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा -निर्देशों के तहत ही परीक्षाओ और नियमित कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा । साथ ही शिक्षण संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा व किसी को भी मास्क के बिना वहां प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा और शिक्षण संस्थानाओ को समय -समय पर सेनेटाइज भी किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu