सुनील ठाकुर
ब्यूरो रामपुर
28 जून।1 जुलाई से स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से पूर्व वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। बिना वैक्सीनेशन के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर जिला संयोजक प्रदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने सभी 170 महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस बारे में लिखित आदेश जारी किए है । प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत पूरे प्रदेश भर में ज्यादातर कॉलेजों में छात्रों को वैक्सीन लगाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश में रामपुर महाविद्यालय बड़े कॉलेजों की सूची में शामिल है जहां पर 5000 छात्र / छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । लेकिन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक वहां पर वैक्सीनेशन सेंटर नहीं खोला गया है । जिसके चलते आज भी बहुत सारे छात्रों को वैक्सीन लगाए बिना घर जाना पडा । उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र वैक्सीन नहीं लगा पाने की वजह से परीक्षा नहीं दे पाता है तो उसकी पूरी जिम्मेवारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार (प्रशासन ) से मांग करती है कि एक-दो दिन के अंदर रामपुर महाविद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर खोला जाए ताकि वैक्सीन न लगने की वजह से कोई भी छात्र परीक्षा देने से वंचित न रह जाए।
0 Comments