लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू
1जून
एस. जे. वी.एन. (रामपुर परियोजना) द्वारा मई 2021 में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े का शुभारंभ 16 मई को परियोजना प्रमुख श्री मनोज कुमार ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया। इस दौरान रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा परियोजना प्रभावित पंचायतों को सैनिटाइजर, मास्क,जूट बैग, गीले व सूखे कचरे के लिए कूड़ेदान दिए गए।सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए गांवों , सार्वजनिक स्थलों में
पोस्टरों तथा मोबाईल मेडिकल वेन द्वारा स्वच्छता तथा कोविड-19 पर जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत ब्रौ तथा गडेज के गांव बायल में सफाई अभियान के तहत कूड़ा कर्कट के उचित निपटान तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमंड को धर्मल स्केनर,डिजिटल थर्मा मीटर, बी.पी. चेक करने का उपकरण, ऑटोमेटिक हेन्ड सैनिटाइजर मशीन और एक्स-रे मशीन प्रदान की गई । 31मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री मनोज कुमार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को तंबाकू का सेवन निषेध करने के लिए शपथ दिलाई।इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री मनोज कुमार तथा श्री प्रवीण सिंह नेगी,महाप्रबंधक सी.एस. आर ने कहा कि श्री नंद लाल शर्मा,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस जे वी एन तथा श्रीमति गीता कपूर निदेशक कार्मिक सह अध्यक्ष एस जे वी एन फाउंडेशन के उचित दिशानिर्देशो के द्वारा इन कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
0 Comments