लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू
भाजपा महिला मोर्चा आई.टी.विभाग एवम सोशल मीडिया हिमाचल प्रदेश की प्रदेश संयोजिका अर्चना ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता या घर का खर्च चलाने वाले का देहांत हो गया है,उन्हें सरकार बडी राहत दे सकती हैं। ऐसे बच्चों और परिवारों को अब आईआरडीपी या बीपीएल योजना में शामिल किया जाएगा। पांच जून को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग इस प्रस्ताव को रखेंगे। गर्ग ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा कि जिन परिवारों के लोग कोरोना के कारण जान गवां चुके है,ऐसे परिवारों का आईआरडीपी में चयन प्राथमिकता के तौर पर हो। महिला एवं विकास विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 13 परिवारों के बच्चों के सिर से कोरोना के कारण माता-पिता का साया उठ गया है।मंडी में 5,शिमला में 4,कांगड़ा में 2,हमीरपुर में 1और सोलन में भी 1 बच्चा अनाथ हुआ है।
0 Comments