लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
27 जून।
जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार ने आनी क्षेत्र की ग्राम पंचायत चवाई के कंडा खमारला गांव का एक दिवसीय दौरा किया।
गांव पहुंचने पर महिला मंडल व स्थानीय लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका खूब स्वागत किया ।
पूर्व प्रधान गुलाब वर्मा व यशपाल ने बताया कि कंडा खमारला गांव अभी भी सड़क सुविधा से वंचित है जिस कारण लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।सड़क न होने के कारण ग्रामीण सारा सामान अपने पीठ पर ढोने को मजबूर है।
बीडीसी सदस्य आत्मा राम ठाकुर ने कहा कि पंकज परमार एक युवा नेता है और यहां की भोगौलिक परिस्तिथियों से भली भांति परिचित है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वह जनहित के कार्यों को करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । इस मौके पर ग्रामीणों ने सड़क व अन्य समस्याएं पंकज परमार के समक्ष रखी ।
पंकज परमार ने ग्रामीणों का चुनाव में भारी समर्थन देने के लिए आभार जताया । साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कलौ वाली सड़क को चवाई से जोड़ने व रोपड़ी से कंडाखमारला सड़क को पक्का करने के लिए जल्द ही इसकी समस्त औपचारिकताएँ पूरी की जाएगी ।
उन्होंने क्षेत्र को पेयजल योजनाओं से भी जोड़ने की बात कही। पंकज परमार ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो या उनसे कोई भी काम हो तो उनके आनी में खोले ज़िला परिषद कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते है।उनके द्वारा कार्यालय में प्राप्त सभी समस्याओं को तुरन्त दूर करने का प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर पंकज परमार के साथ कांग्रेस कमेटी आनी के सचिव व प्रेस सचिव सोनू चौहान,बीडीसी सदस्य आत्मा राम,वार्ड सदस्या तारा देवी,सुनीता वर्मा,पूर्व प्रधान गुलाब वर्मा,वन रक्षक श्याम,धनराज,यशपाल, अशोक,रॉकी,बलबीर, महिला मंडल प्रधान कमला देवी,नितिका, मंजू,डिम्पल,वीना, हंसा,इंदु,मीरा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments