जिला ब्यूरो कुल्लू
2 जून
उपमंडल रामपुर के गोपालपुर पंचायत के बसाहरा गांव के निवासी महेंद्र पटेल इन दिनों समाज सेवा में डटे हुए हैं।ये मास्क बनाकर व सिखाकर सभी के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं। इनके द्वारा कोरोना काल में पिछले साल 3000 मास्क बांटे थे। इस साल भी ये पिछले एक माह से हर रोज बसाहरा गांव के मनरेगा मजदूरों, महिला मंडलों व अन्य महिलाओं को मास्क बनाने का प्रशिक्षण दें रहे हैं और उनको अपनी तरफ से 300 मास्क भी भेंट किए हैं । 30 मई 2021को गोपालपुर पंचायत के चांदपुर गांव में महिला मंडल की प्रधान सुषमा मोदी और वार्ड सदस्य प्रिया खाची की अध्यक्षता में सभी ग्रामीणों को मास्क बांटे और साथ ही डिग्री कॉलेज रामपुर बुशहर के प्रोफेसर अनील के घर पर उनसे मुलाक़ात की । इन्होंने गोपालपुर पंचायत व सनारसा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजय मोदी को भी मास्क भेंट किए गए हैं ताकि गोपालपुर व सनारसा पंचायत के ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये मास्क वितरित किए जा सकें। इनके द्वारा 5000 मास्क तैयार किए जा रहे और पिछले 15 दिनों में इन्होंने लगभग 1500 मास्क वितरित भी किए हैं।
0 Comments