कृषि उपज एवं विपणन समिति कुल्लू और लाहौल स्पीति के अध्यक्ष अमर ठाकुर ने मणिकरण घाटी में आइसोलेशन किट बांटी।

लोकेंद्र सिंह वैदिक।।
जिला ब्यूरो कुल्लू।
2जून।एपीएमसी कुल्लू व लाहौल -स्पिति के चैयरमेन व कोरोना किट वितरण कुल्लू के प्रभारी श्री अमर ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा भेजी गई कोरोना किट आज मणिकर्ण घाटी के मणिकर्ण, कसोल औऱ जरी में वितरित की गई। श्री अमर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई कोरोना किट कोरोना महामारी से प्रभावित हर व्यक्ति को उनके घर द्वार पर पहुंचा कर वितरित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि घर द्वार जाने का उद्देश्य न केवल कोरोना किट बांटना है बल्कि कोरोना संक्रमण से ग्रस्त व्यक्ति व उसके परिवार को इस महामारी से लड़ने का हौसला प्रदान करना भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर -घर जा कर ग्रामीणों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक कर रहें हैं। इस दौरान जिला कुल्लू के कुल्लू सदर से पूर्व विधायक औऱ मंडी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, भाजपा प्रदेश से मीडिया सह प्रभारी अमित सूद, भाजपा मंडल अध्यक्ष ठाकुर चंद, जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया, मंडी लोकसभा क्षेत्र के युवा मीडिया प्रभारी नीलेश गौतम औऱ रूपेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu