विभिन्न विकास कार्यों के लेकर ग्राम पंचायत खोलीघाट में हुआ बैठक का आयोजन।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू शिमला
24 जून।
विकासखण्ड ननखड़ी की ग्राम पंचायत खोलीघाट में मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बैठक में गत माह हुए कार्य का विवरण व समीक्षा तथा आगामी कार्य की रूपरेखा तैयार की गई । बैठक में बहुत से विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। जिनका वर्णन इस प्रकार से है -
1.मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्य के बारे में सभी वार्ड सदस्यों ने अपने कार्य की फाइल जमा करवाई।
2.जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घर में जल  नल द्वारा पहुँचाया जाएगा।इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के नाम जमीन होना अनिवार्य है ।  बैठक में सभी पात्र व्यक्तियों के आधार कार्ड पंचायत में जमा किए गए ताकि लोगों को शीघ्र अति शीघ्र इस सुविधा का लाभ मिल सके।
3- ग्राम पंचायत खोलीघाट में 12 जून को भारी आंधी और तूफान हुई तबाही से कई लोगों की घर की छत उड़ गई है व देवदार के कई पेड़ भी गिर गए। ग्राम पंचायत खोलीघाट ने वन मण्डल अधिकारी रामपुर श्री अरविंद से आग्रह किया है कि देवदार के गिरे हुए उन पेड़ो को पात्र व्यक्ति को दिया जाए ताकि वे अपने घरों की छत को ठीक करवा सके।इसके लिए पंचायत में आवेदन पत्र जमा किए गए ।
4- पंचायत भवन निर्माण बारे चर्चा की गई 
5- जिन लोगों के घर में काम करने के लिए बाहरी राज्यों से लोग आए।उन लोगों की ग्राम पंचायत खोलीघाट में 24 जून को रजिस्ट्रेशन किया जाएगा 
6. पंचायत क्षेत्र में भांग उखाड़ो अभियान की शुरुआत की गई।खोलीघाट में कई लोगों ने भांग की खेती कर रखी है।
समाज को नशे से बचाने के लिए इस खेती को नष्ट जाएगा। हर वार्ड सदस्य अपने अपने वार्ड में इस कार्य को देखेगें।साथ में सभी महिला मण्डल ,स्वयं सहायता समूह ,युवक मण्डल इस कार्य में अपना सहयोग करेंगे। SHO ननखड़ी के सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया गया।
6.पंचायत में कुछ सड़के मनरेगा शेल्प में डालनी रह गई थी। इस बैठक में शेष बचे कार्य की सप्लीमेंट शेल्प बना दी है। जिसे खण्ड विकास अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu