लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू शिमला
24 जून।
विकास खण्ड निरमण्ड के अधीनस्थ जगातखाना पंचायत के बसस्टैण्ड जगातखाना में सीवरेज व्यवस्था चरमरा गई है। बसस्टैण्ड जगातखाना में गन्दे पानी व बारिश के पानी की सही व्यवस्था न होने के कारण पानी सड़को में एकत्रित हो जाता है और यहां पर हर दूसरे-तीसरे दिन सड़क व बसस्टैण्ड झील में परिवर्तित होता रहता है। जहां पर सीवरेज लाइन है वह गंदगी से भर चुकी है जिसकी सफाई नहीं की गई है । जिस कारण गन्दी बदबू आती रहती है और जो हर वक़्त बीमारियों को न्यौता देती है। यह समस्या थाचवा से लेकर जगातखाना तक कई सालों से चल रही है। सीवरेज व्यवस्था एवं घरों के दूषित पानी की निकासी के लिए कोई स्थाई इंतजाम नहीं करने के कारण सीवरेज की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सम्बंधित विभाग द्वारा इन समस्याओं की कोई सुध नहीं ली जा रही है।जिससे आमजन परेशान है।
0 Comments