अंजना जूली
ब्यूरो आनी
विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत कराणा के तहत स्वयं सहायता समूह धार की महिलाओं ने धार्मिक पर्यटन स्थल पनेऊ के प्राचीन व प्रसिद्ध पनेऊई नाग मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। महिलाओं ने मंदिर परिसर के साथ- साथ मंदिर के चारों तरफ साफ सफाई की।साथ ही महिलाओं द्वारा मंदिर के चारों तरफ उगी कंटीली झाड़ियों को काटा गया व भांग के पौधों को भी उखाड़ा गया । समूह की प्रधान लक्ष्मी ने बताया कि समूह द्वारा समय -समय पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि अपने परिवेश में स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने में महिलाओं द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं ताकि गंदगी के कारण फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके।कोरोना काल में समूह द्वारा सभी लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करवाया जा रहा हैं। इस मौके पर समूह प्रधान की लक्ष्मी सचिव खिला देवी ,सन्तोष कुमारी , निशा,मैंना,गणेशू ,राधु देवी,बेगमा,हीरामणी ,राधा ,मोरु देवी ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।
0 Comments