जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
उपमण्डल रामपुर की गोपालपुर पंचायत के प्रधान कमल धैक्र ने जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर से भेंट की तथा उन्हें अपनी पंचायत की पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने हर वार्ड में पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने व स्टोर टैंक बनाने की मांग रखी। इस दौरान उन्होंने पंचायत राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से भी मुलाक़ात की तथा अपने पंचायत की बहुत सारी समस्याओं की तरफ उनका ध्यान केंद्रित किया। जिन्हें सुनने के बाद मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पूरा आश्वासन दिलाया कि जल्द ही इन समस्याओं का निवारण किया जाएगा। ततपश्चात उन्होंने पंचायत राज निदेशक से भी मुलाकात की व उनसे पंचायत गोपालपुर के विकास कार्यों और समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिन में से कुछ समस्याओं को मौके पर ही सुलझाया गया। कमल धैक्र ने कहा कि पंचायत गोपालपुर में बिजली, पानी, स्वस्थ व सड़क हर क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।उन्होंने बसाहरा गांव की सड़क व रत्न पुर से शिखरदर की सड़क को दुरस्त करने की मांग रखी। इन दोनों सड़को को स्थिति सेब सीजन से पहले ही सुधारी जाएगी। इस दौरान बसाहरा गांव के समाज सेवी महेंद्र पटेल भी उनके साथ मौजूद रहे। मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर व पंचायत राज मंत्री ने महेंद्र पटेल को उनके द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों के लिए बधाई दी। महेंद्र पटेल हिमाचल के एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने कोरोना काल में अपने खर्च से 5000 मास्क बांटे।
0 Comments