गब्बर सिंह वैदिक,ब्यूरो जगातखाना।
और
गुर दास जोशी, ब्यूरो रामपुर बुशहर।
1 जून।
मानवता पर कहर बनकर बरपी कोरोना महामारी के दौर में जहां कुछ लोग आपदा में अवसर तलाश रहे हैं, वहीं कई समाजहित से जुड़े लोग मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। निरमंड खंड की खरगा पंचायत के प्रधान और उप प्रधान ने कोरोना काल में आजीविका से वंचित हुए लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। पंचायत प्रधान नेसू राम विमल और उप प्रधान दिनेश ठाकुर ने अपने तीन माह का वेतन गरीब परिवारों को समर्पित किया है। महामारी के दौर में दोनों जनप्रतिनिधियों ने इंसानियत की रक्षा करने का संदेश दिया है। निरमंड खंड की खरगा पंचायत में कोरोना कर्फ्यू के कारण कई लोगों की आजिविका प्रभावित हो गई थी। रोजाना कमाने वाले परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। ऐसे में पंचायत प्रधान और उप प्रधान दिनेश ठाकुर ने प्रभावित परिवारों की मदद करने की ठानी।
दोनों के द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र में रहने वाली विधवा महिलाओं, अनाथ और लाचार परिवारों की हरसंभव सहायता की जा रही हैं । उन्होंने पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव के 16 परिवारों को मुफ्त राशन बांटा गया। बीते वर्ष भी कोरोना के कारण पंचायत के कई कामगारों के कार्य प्रभावित हुए हैं, जिस कारण उन्हें जीवनयापन करना मुश्किल हो गया था। नेसू राम विमल ने प्रेस को जारी एक बयान में मास्क वितरित कर 16 प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन वितरित किया था। उन्होंने ग्रामीणों संक्रमण से बचाव को लेकर भी जागरूक किया व मास्क भी वितरित किए । साथ ही पंचायत के सभी गांव को समय समय पर सेनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी आपदा के दौर में जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।
0 Comments