प्रादेशिक ब्यूरो
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच के एन एस एस स्वयंसेवियों ने वर्चुअल माध्यम से योग दिवस मनाया । इसमें विद्यालय के 60 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। एन एस एस प्रोग्रामर अधिकारी निर्मल सोनी ने विश्व योग दिवस पर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं व इस वर्ष की थीम " स्वास्थ्य के लिए योग" पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सद्भाव और शांति के लिए योग अनिवार्य है। योग का अर्थ है जोड़ अर्थात जुड़ाव अपने तन, मन और चित्त से। जब इसमें सामंजस्य स्थापित होता है तो मानव शरीर स्वस्थ और समाज को पोषण देने वाला बनता है। प्रोग्रामर आॅफिसर ने स्वंय योगासन करते हुए बताया कि इससे शरीर के साथ मन,बुद्धि और चित को भी स्वस्थ किया जा सकता है। कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों में योग हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का सबसे सशक्त साधन है। स्वयंसेवी जागृति, अनिल बुशहरी, कशिश और अन्य ने योगासन करके स्वस्थ रहने के लिए योग करने का आवाह्न किया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलदेव ने भी सभी छात्रों को योग करने की प्रेरणा देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
0 Comments