जिला ब्यूरो कुल्लू
3 जून।
भाजपा महिला मोर्चा आई टी विभाग एवम सोशल मीडिया हि 0प्र 0 की प्रदेश संयोजिका अर्चना ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने खेलों का बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना की अधिसूचना जारी कर दी है। इस योजना के तहत प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में फुटबाल फील्ड के आकार के बहुउद्देश्यीय खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें खुले जिम पार्क की सुविधा भी उपलब्ध होगी । प्रदेश सरकार ने इस योजना लिए 10 करोड़ 20 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया है। युवाओं का रुझान खेलों की तरफ बढ़े और वे बुरी आदतों से दूर रहे , इसी के मद्देनजर सरकार ने मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत प्रदेश सरकार खेल मैदान का निर्माण करने के लिए शुरू में 15 लाख रुपए की राशि जारी करेगी। इसके बाद अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ने पर इसे मनरेगा सहित 14वें वित्ताायोग ग्रांट में शामिल किया जाएगा, ताकि इन योजनाओं से इसके लिए फंड की व्यवस्था की जा सके। इस योजना के लिए यदि प्रस्ताव किसी सरकारी शिक्षण संस्थान, ग्राम पंचायत या किसी अन्य सरकारी भूमि पर प्रस्तावित हो तो संबंधित विभाग या संस्था को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्ताव के साथ देना अनिवार्य होगा। किसी भी प्राइवेट संस्था द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में प्रस्तावित भूमि को युवा एवं खेल विभाग के नाम स्थानांतरित किया जाना अनिवार्य होगा। इस योजना के लिए सरकारी पाठशाला की भूमि से संबंधित प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाएगी।
0 Comments