कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों और आशा वर्कर्स द्वारा बेहतरीन सेवाएं दी जा रही है। निरमंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुनन में स्वास्थ्य कर्मी व आशा वर्कर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने
1000 से भी अधिक लोगों का सफल कोविड टीकाकरण कर दिया है । इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों व आशा वर्कर द्वारा लगातार दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र में अपनी सेवायें दी जा रही है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुनन में स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए किसी भी प्रकार के स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए निश्चित स्थान पर ही पंजीकरण किया जाता है व टीकाकरण किया जाता है। कोविड-19 के रूप में स्वास्थ्य कर्मी व आशा वर्कर हमेशा फ्रंटलाइन वोर्रीयर का कार्य कर रही है।
0 Comments