जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने रामपुर बुशैहर के खोलीघाट ग्राम पंचायत में सुनी समस्याएं व मौके पर किया उनका निपटान।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू
4 जून
ग्राम पंचायत खोलीघाट में भाजपा मंडल रामपुर बुशैहर के अध्यक्ष भीमसेन ठाकुर व जल शक्ति विभाग रामपुर के अधिशासी
अभियंता रसवीर नेगी, सहायक अभियंता राकेश नेगी, कनिष्ठ अभियंता लायक ने खोलीघाट पंचायत की सभी वार्डो की पानी से सम्बंधित समस्याएं सुनी व उनका मौके पर ही निपटान किया। उन्होंने बताया कि खोलीघाट में उठाऊ पेयजल योजना को 2 स्टेप ऊपर ले जाया जाएगा औऱ रेशतुधार और दोफागढ़ में टैंकों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। शलाग और टपरोग गांव में भी एक- एक स्टोर टैंक बनाए जाएंगे । साथ ही उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नलों द्वारा जल पहुंचाया जाएगा । जल शक्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का आश्वासन दिलाया गया कि विभाग द्वारा शिकायत करने का मौका भी नहीं दिया जाएगा और पानी की हर समस्या को दूर किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu