जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिलीप जोशी की फेसबुक आइडी हैक कर शातिर कर रहे दोस्तों से पैसों की मांग।

सूरज बाला
उपमण्डल ब्यरो
23 जून।
ऑनलाइन लेनदेन के वृद्धि होने के साथ-साथ ऑनलाइन ठगी के मामलों में भी वृद्धि  हो रही है। शातिर नए-नए तरीके अपनाकर लोगों  को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है। ऐसा ही एक मामला जिला कुल्लू के आनी निवासी दिलीप जोशी के साथ पेश आया है। जो पेशे से एक वकील है व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव है। किसी शातिर द्वारा एडवोकेट दिलीप जोशी की फेसबुक  एकाउंट से कुछ फ़ोटो कॉपी कर हूबहू एक नया एकाउंट बना दिया गया है । शातिर धीरे -धीरे सबको फ्रेंड बनाता गया और सबसे पैसे की डिमांड करने लगा। इस बारे में  जब दिलीप जोशी को भनक लगी तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया के माध्यम से सबको सूचित किया कि उनका एक ही फेसबुक एकाउंट है दूसरा कोई नहीं। उनके नाम व फोटो को कॉपी करके  कोई दूसरा व्यक्ति फेसबुक चला रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस नए फेसबुक एकाउंट को या रिपोर्ट करें या ब्लॉक करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में बिना जांच पड़ताल के किसी को भी पैसे न भेजें। इस मामले की सूचना पुलिस साइबर क्राइम टीम को भी दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu