जिला ब्यूरो कुल्लू,शिमला
28 जून।
दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित धार्मिक स्थलों में से एक है हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित श्रीखंड महादेव का मंदिर । श्रीखंड महादेव पहुंचने का रास्ता बहुत ही दुर्गम है। हर साल जुलाई माह में अनेकों श्रद्धालु महादेव के दर्शनों के लिए श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकलते है । लेकिन इस साल प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के चलते इस यात्रा पर रोक लगा दी है। उपायुक्त कुल्लू श्री आशुतोष गर्ग ने बताया कि गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस धार्मिक यात्रा पर पूर्णतयः रोक लगाई गई थी,जो इस वर्ष भी महामारी से बचाव के दृष्टिगत बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन फिलहाल यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहता। क्योंकि कोरोना संक्रमण में मामलों में सिर्फ कमी आई है, कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है ।इसलिए इस संबंध में सरकार द्वारा जारी आगामी निर्देशों तक श्रीखंड यात्रा पर पूर्णतयः रोक रहेगी। वहीं श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम श्री चेतसिंह ने बताया कि आगामी 15 जुलाई से शुरू होने वाली श्रीखंड कैलाश यात्रा पर इस वर्ष भी उपायुक्त कुल्लू के निर्देशानुसार रोक रहेगी, जिसके अंतर्गत श्रीखंड महादेव यात्रा पर किसी भी भक्त को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए यात्रा के बेस कैम्प सिंहगाड में पुलिस बल तैनात कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके बाबजूद भी यदि कोई यात्री सरकारी आदेशों की अनदेखी कर, यात्रा पर निकलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
0 Comments