SDM रामपुर की अध्यक्षता में रामपुर में हुआ वर्चुअल बैठक का आयोजन।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू
1 जून 
सोमवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत प्रधान,पंचायत सचिव व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की वर्चुअल बैठक का आयोजन उपप्रभागीय अधिकारी श्री सुरेन्द मोहन जी अध्यक्षता में हुआ । प्रधान ग्राम पंचायत खोलीघाट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में कोविड़- 19 के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई जैसे-

1 - पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपनी पंचायत के अंतर्गत होने वाली सभी शादियों में 
कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए क्यों कि बीते 1 महीने पहले जो भी कोविड़ - 19 से पीड़ित व्यक्ति है ज्यादातर शादी विवाह पार्टियों में गए लोग थे।शादी में किसी भी प्रकार धाम के आयोजन नहीं होना चाहिए।


2 - पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की चपेट में हैं। ऐसे में रिश्तेदारों के घर न जाए क्यों कि यह मेहमानी करने का उचित समय नहीं हैं।

3  दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों पर नजर रखी जाए हैं। कई लोग बिना पास के दूसरे राज्य से आ रहे हैं उन्हें 14 दिन होम कवरंटाइन रखना है। जो लोग कोरोना टेस्ट की नेगिटिव रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं उन्हें इसकी आवश्यकता नहीं है।

4 - सभी लोगों की टैस्टिंग होनी चाहिए कोई एक व्यक्ति भी नही बचना चाहिए यदि कोई टेस्टिंग से मना करता है और उनके घर में कोविड़ का कोई पॉजिटिव केस आता तो इसके जिम्मेदार वह खुद होंगे।

5 - हर गांव में टास्क फ़ोर्स की एक टीम बनी है जिसके अध्यक्ष ग्राम पंचायत प्रधान हैं। इस टीम का कार्य घर- घर जाकर लोगों का हाल चाल पूछना है।किसी भी व्यक्ति को सर्दी,खाँसी जुखाम,बुखार या कोरोना के कोई भी लक्षण पाए जाने पर ऐसे लोगों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर डॉक्टर से जांच करवाएं। ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो उनका समय पर उचित इलाज हो सकें ।


6.कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है  इसलिए हमें डबल मास्क का प्रयोग करना चाहिए और सामजिक दूरी का पालन करना चाहिए।
7 -होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से सम्पर्क बनाए रखे और जाने कहीं उनको किसी चीज की आवश्यकता तो नहीं है।उनकी हर सम्भव सहायता की जाए।


8 - बड़े बाजारों में गाड़ी में स्पीकर के माध्यम से लोगों को हम कोविड़ - 19 के बारे में जागरूक कराया जाए।
9 - सभी दुकानों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए दुकान के बाहर सर्कल लगे होने चाहिए और सभी बाहर से ही समान ख़रीदे।

10 - यदि किसी को मॉडल सपोर्ट या सोशल स्पोर्ट की आवश्यकता है तो हमें व भी करनी है ।
 
11 यदि कहीं भी कोविड़ के कारण किसी की मृत्यु होती है तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया जाए ।

12 कोविड़- 19 के कारण यदि कोई बच्चा अनाथ हो गया है उसकी सूची बनाई जाए ताकि सरकार से उन्हें हर सम्भव सहायता मिल सके ।
13 - किसी भी पंचायत के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या मजदूर भूखा नहीं सोना चाहिए।जो भी ठेकेदार बाहर से लेवर लाता है पहली जिम्मेवारी उसकी रहेगी कि व भूखा न रहें उसके बाद PWD के अधिकारियों से बात करेंगे यदि वह न कर सकें तो उसके बाद हमें उनके लिए राशन उपलब्ध करवाना है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu