पूर्ण चंद कौशल।
प्रादेशिक ब्यूरो।
17जुलाई।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 वीं व 12 वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा देने का मौका दे रहा है जो परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है या फेल हो गए है । ऐसे विद्यार्थी पुन :परीक्षा देने के लिए 26 जुलाई के बाद आवेदन कर सकते है । बोर्ड द्वारा फिलहाल इसका शैडयूल बनाया जा रहा है। आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क सहित अन्य विषयों पर रुपरेखा तैयार की जाएगी । इसके बाद ही बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम निर्धारित मापदंडों के आधार पर घोषित कर दिया गया है। इसके बाबजूद भी अगर कोई विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो उन्हें परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि प्रयास रहेगा कि 26 जुलाई के उपरांत परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी । सारी तैयारियां पूरी होने के उपरांत डेटशीट तैयार की जाएगी।
0 Comments