आज घोषित होगा 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम - HPBOSE

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
 5 जुलाई।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है । जो विद्यार्थी अपने 10वीं  कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे, वह रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते है। हालांकि कोरोना के कारण विद्यार्थिंयों की सुरक्षा को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी । 13 अप्रैल से 28 अप्रैल 2021 के मध्य आयोजित होने वाली,10वीं की परीक्षा में विद्यार्थिंयों ने केवल एक ही हिन्दी का पेपर दिया था, उसके बाद ये परीक्षाएं रद्द की गई थी। इस वर्ष 10वीं का रिजल्ट सात मानदंडो के आधार पर तैयार किया गया हैं। जिनमें नौवीं कक्षा, प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट, फर्स्ट और सेकेंड टर्म इग्जाम, प्री-बोर्ड और बोर्ड की ओर से लिए गए हिंदी विषय के पेपर का मूल्यांकन कर रिजल्ट तैयार किया गया है।
हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को पहले ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है । गौरतलब है कि इस वर्ष 10वीं कक्षा में 1,31,902 परीक्षार्थी हैं, जिनमें से 1,16,973 नियमित व 14,929 एसओएस से संबंधित हैं।  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि रिजल्ट के विषय में सोमवार सुबह 11:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।ततपश्चात 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu