14 जुलाई के बाद ही लगेगी 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों को वैक्सीन।

पूर्ण चंद।
प्रादेशिक ब्यूरो।
9 जुलाई।
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण नहीं होगा । केंद्र से कोविड वैक्सीन की आपूर्ति कम होने की वजह से प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। । प्रदेश सरकार ने पहले 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का नौ जुलाई तक कोविड टीकाकरण न करने का फैसला लिया था। अब इसे 14 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का पहले की तरह ही टीकाकरण होता रहेगा । हिमाचल में 18 से 44 आयु वर्ग में 31लाख लोग हैं। करीब 8 लाख लोगों को कोविड टीकाकरण हो चुका है।केंद्र सरकार द्वारा जैसे ही वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी,उसके तुरंत बाद शेष बचे 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu