15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर एबीवीपी प्रदेश के 7500 गांव में फहराएगी तिरंगा।

गुरदास जोशी।
ब्यूरो रामपुर।
17 जुलाई।
भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश के 7500 गांव में तिरंगा झंडा फहरायेगी,ताकि प्रदेश का प्रत्येक गांव इस उत्सव में शामिल हो सके।एबीवीपी रामपुर जिला के संयोजक प्रदीप ठाकुर (इस अभियान के प्रान्त सह सयोजक ) ने कहा कि 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस अभियान के लिए विद्यार्थी परिषद ने प्रांत स्तर  पर टीम का गठन किया है। इस  अभियान के प्रदेश सह संयोजक प्रदीप ठाकुर द्वारा कहा कि भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए असंख्य वीर जवानों ने अपनी जान जान की परवाह किए बिना अंग्रेजों से लोहा लिया था । जिसके फलस्वरुप ही स्वतंत्र भारत का सपना साकार हुआ था । आजादी के 75 वर्षों का एहसास देश के लिए ऐतिहासिक पर्व है परंतु विडंबना यह रही कि ऐसे महान पुरुषों की गाथाओं को इतिहासकारों ने सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया। एबीवीपी रामपुर जिला के संयोजक प्रदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत संगठनात्मक जिला किन्नौर और रामपुर में एबीवीपी ने 485 गांवों का चयन किया है जहां इस दिन एबीवीपी तिरंगा झंडा फहराएगी। इस दौरान उनके साथ सचिन व शैलजा भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu