17 जुलाई को हरिद्वार सहित हिमाचल की विभिन्न नदियों में विसर्जित होगी स्व. वीरभद्र की अस्थियां।

गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो रामपुर।
12 जुलाई।
स्व.वीरभद्र सिंह की अस्थियां सोमवार को जोगनी बाग से उनके राजमहल पदम पैंलेस लाई जाएगी। इस मौके पर परिवार से सदस्य, पंडित और अन्य लोग मौजूद रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की अस्थियों का विसर्जन 17 जुलाई को हरिद्वार में किया जाएगा। साथ ही प्रदेश कांग्रेस के सभी 71 ब्लॉकों में भी अस्थि कलश को भेजा जाएगा,वहां स्थानीय नेता, कार्यकर्ता व आम जनता अपने चहेते नेता वीरभद्र सिंह की अस्थियों को प्रदेश की प्रमुख नदियों सतलुज, ब्यास, चिनाब, चंद्रभागा,रावी व टौंस सहित अन्य संगम स्थलों पर विसर्सित करेंगे। 16 जुलाई को स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य हरिद्वार के लिए रवाना होंगे और वहां 17 जुलाई को अस्थियां विसर्जित करेंगे।
बताया जा रहा कि 15 जुलाई को रामपुर के पद्म पैलेस से अस्थि कलश को सभी ब्लॉकों के लिए भेजा जाएगा। 16 जुलाई को अस्थि कलश ब्लॉक स्तर पर भी पहुंच जाएंगे। ब्लॉक अध्यक्षों की इसके लिए ड्यूटियां भी लगाई गई हैं। 17 जुलाई को ब्लॉक कांग्रेस कार्यालयों से अस्थियों को विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा। 18 जुलाई को रामपुर में उनकी शुद्धि होगी। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu