देवता साहिब जाहरू नाग तुनन की टिकर यात्रा तय, 19 साल बाद आई शुभ घड़ी ।

गुरदास जोशी।
ब्यूरो रामपुर।
27जुलाई।
जिला कुल्लू के विकासखण्ड निरमण्ड के अंतर्गत गांव तुनन के आराध्य देवता साहिब जाहरू नाग का निरमण्ड खण्ड के अति दुर्गम क्षेत्र टिकर यात्रा पर जाना लगभग तय हो गया है ।
देवता साहिब जाहरू नाग मंदिर कमेटी के कारदार रणजीत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि देवता साहिब जाहरू नाग लगभग 19 साल के बाद टिकर पूजा करने जा रहे है । देवता साहिब 29 जुलाई को सुबह 10 बजे अपने कारकूनों के साथ मन्दिर से रवाना होंगे ।रात्रि ठहराव चानवां नामक स्थान में होगा । 30 जुलाई की सुबह देवता साहिब टिकर के लिए रवाना
होंगे ।टिकर पूजा करने के बाद देवता साहिब की वापसी होगी । रात्रि ठहराव कटेर या गुंडी में होगा । 31जुलाई की सुबह देवता साहिब चाटी खागा पूजा करने जाएंगे ।खागा पूजा के बाद देवता साहिब को मन्दिर लाया जाएगा । 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu