मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार को आयोजित हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में एसओपी का सख्ती से पालन करते हुए 2 अगस्त, 2021 से 10 वीं , 11 वीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है ।
इसमें यह भी निर्णय लिया गया है कि 5 वीं और 8 वीं कक्षा के छात्रों को भी 2 अगस्त, 2021 से शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूलों में जाने की अनुमति दी जाएगी।
कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थानों को भी 26 जुलाई 2021से एसओपी का पालन करके काम करने की अनुमति दी जाएगी।
मंत्रिपरिषद द्वारा लोगों की सुविधा के लिए कुल्लू जिले के निरमंड और शिमला जिले के जुब्बल व कोटखाई में तीन उप-मंडल कार्यालय (सिविल) खोलने को मंजूरी मिल गई है ।
बैठक में लोगों की सुविधा के लिए पौटा साहिब के विकास खंड का पुनर्गठन करके सिरमौर जिले के तिरलोधर में नया विकास खंड खोलने को भी मंजूरी दी गई है । सुंदरनगर एवं बल्ह विकास खण्डों का पुनर्गठन कर मंडी जिले के शेगली में नया विकास खण्ड धनोटू खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सीधी भर्ती के माध्यम से कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 100 पदों को भरने को भी हरी झंडी दी गई है ।
बैठक में शिमला जिले की कोटखाई तहसील के कलबोग में नई उप-तहसील बनाने का भी निर्णय लिया गया। शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के टिक्कर में फायर पोस्ट खोलने का भी निर्णय लिया गया हैं ।
0 Comments