22 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक।

पूर्ण चंद कौशल।
प्रादेशिक ब्यूरो।
20 जुलाई।
हिमाचल प्रदेश में 22 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक दोपहर बाद 3 बजे पीटरहॉफ  में आयोजित की जाएगी । इस बैठक में दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षकों के परामर्श के लिए स्कूल जाने और बंद पड़े काेचिंग सेंटरों काे खोलने के बारे में प्रदेश सरकार फैसला ले सकती है। बैठक में भारी बारिश से प्रदेश में उत्पन्न स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की जाएगी।

2 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधनों को भी इस बैठक में मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल सकती है। स्कूली बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। फिलहाल कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बच्चों को स्कूल बुलाए जाने की संभावनाएं कम लग रही है । इसके अलावा प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने पर भी चर्चा की जा सकती है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu