लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
4 जुलाई।
1 से 12 मार्च के मध्य जिला कुल्लू, मंडी और लाहुल स्पीति के युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में सेना की खुली भर्ती आयोजित की गई थी। इसकी लिखित परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में किया जाएगा । भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि जिन अभ्यर्थिंयों को 30 मई और 27 जून की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, वे अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) मंडी में दिए हुए आरएमडीएस की समयसारिणी के मुताबिक रिपोर्ट करें।
सात जून को आरएमडीएस नंबर 1000 से 1617,आठ जून को 1618 से 2229, नौ जून को 2230 से 2953 तथा दस जून को 2954 से 3657 तक के अभ्यर्थी पुराने एडमिट कार्ड जमा करवा के परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है । री मेडिकल में सफल हुए कुछ अभ्यर्थिंयों ने अभी अपने दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं। उन्होंने इन सभी अभ्यर्थिंयों से कहा कि एआरओ मंडी में दस्तावेज के साथ पहुंचें और अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें ।बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
0 Comments