प्रदेश के सरकारी स्कूलों को मिले 415 नए शास्त्री अध्यापक, अनुबंध आधार पर मिली नियुक्ति

पूर्ण चंद कौशल।
प्रादेशिक ब्यूरो।
16 जुलाई।
हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने फरवरी माह में आयोजित शास्त्री अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। टेट पास 415 शास्त्री अध्यापकों को अनुबंध आधार पर नियुक्ति दी गई है। 15 दिन के भीतर इन अध्यापकों द्वारा स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।  प्रदेश के जिला मंडी में 83, शिमला में 73, चंबा में 53, कांगड़ा में 49, सिरमौर में 46, कुल्लू में 28, सोलन में 26, बिलासपुर में 23, ऊना में 14, हमीरपुर में 13 और किन्नौर में 7 शास्त्री अध्यापकों की नियुक्ति हुई है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu