भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2021 में किया जाएगा। जिसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय ने शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।इस परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में 47,320 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा और परीक्षा का आयोजन 11182 केंद्रों में होगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए इस वर्ष देशभर से 24,17,009 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
परीक्षा का संचालन कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत किया जाएगा ।परीक्षा केंद्रों में छात्रों, शिक्षकों और परीक्षा पर्यवेक्षकों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा, साथ ही पर्सनल हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करना होगा और थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए और अन्य सावधानियों का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
इस परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित किया गया है , जिसमें 3 भाग होंगे।प्रश्न पत्र में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें मेंटल एबिलिटी टेस्ट के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए 50 अंक निर्धारित है।
वहीं, अर्थमेटिक से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके, लिए कुल 25 अंक निर्धारित होंगे। साथ ही लैग्वेज से 20 प्रश्नों के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए है।
0 Comments