हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बीते चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से भूस्खलन का खौफनाक मंजर सामने आया है। भूस्खलन के चलते पहाड़ी दरकने की वजह से नेशनल हाइवे ही टूटकर गिर गया। सैकड़ों की संख्या में लोग रास्ते में फंस गए हैं और कई घंटे से लंबा जाम लगा हुआ है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे पांवटा साहिब-शिलाई-हाटकोटी नेशनल हाइवे का बहुत बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया है। जिसका एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह देखते ही देखते भूस्खलन की चपेट में आने से सड़क का नामोंनिशान ही गायब हो गया ।
0 Comments