अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आनी इकाई द्वारा 75 वर्ष आजादी तिरंगा अभियान योजना को लेकर आनी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से प्रान्त सह मंत्री सचिन लगवाल व इस अभियान के प्रान्त सह सयोजक प्रदीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस बैठक में 75 वर्ष आजादी अभियान को लेकर योजना बनाई गई। इससे पूर्व 21 जुलाई को रामपुर विभाग के गटनायक बैठक रामपुर में आयोजित की गई थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के 7500 स्थानों में तिरंगा झंडा लहराएंगी। इसके अंतर्गत रामपुर विभाग 485 गांव में जाएंगे और तिरंगा झंडा फहराएंगे। इसी कड़ी में आनी के 80 स्थानों पर झंडा फहराया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस अभियान के माध्यम से गांव- गांव जाकर लोगों में राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा भरेगा।इस बैठक मे सचिन लगवाल, प्रदीप ठाकुर सहित आनी इकाई के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे जिनमें इकाई अध्यक्ष चंद्रेश, इकाई सचिव सनी, प्रिया, शाक्षी, दीपिका, मनीष, चंदेल ठाकुर,डिंपल शर्मा, संजना,पूजा, हिमांशु, भुवि, सचिन आदि प्रमुख है ।
0 Comments