ब्यूरो रामपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर रामपुर विभाग की गटनायक बैठक का आयोजन सत्यनारायण मंदिर रामपुर में किया गया। जिसमें विशेष रूप से प्रान्त मंत्री विशाल वर्मा मौजूद रहे। इस बैठक में रामपुर विभाग के किन्नौर, रामपुर, आनी, करसोग के 20 गटनायक मौजूद रहे। इस बैठक में 75 वर्ष आजादी अभियान को लेकर योजना बनाई गई। इससे पूर्व 15 जुलाई को इस अभियान के प्रांत संयोजक, प्रांत सह संयोजक मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के 7500 गांव में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा लहराएंगी। इसके अंतर्गत रामपुर विभाग 485 गांव में जाएंगे और तिरंगा झंडा फहराएंगे। इस बैठक में जिला प्रमुख कैप्टन संदीप ठाकुर, विभाग प्रमुख सुंदर भगत नेगी, इस अभियान के प्रांत सह संयोजक प्रदीप ठाकुर, पूर्व जिला संगठन मंत्री डीक्कन, सचिन लगवाल डिंपल ठाकुर, अजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments