लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
दुनिया की सबसे दुर्गम व रोमांचपूर्ण श्रीखंड यात्रा पर जाने के लिए हर कोई आतुर रहता है। परन्तु कोरोनाकाल के चलते गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रा पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है ।लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को दरकिनार कर कुछ लोग चोरी-छिपे इस यात्रा पर निकल जाते हैं ।
बीते दिनों भी इस कठिन यात्रा के दौरान छः युवकों के दल में से एक युवक की पार्वती बाग में मौत हो गई थी और एक युवक घायल हो गया था ।
जानकारी मिलते ही मृतक का शव व घायल युवक को वापिस लाने के लिये पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों का रेस्कयू दल पार्वती बाग के लिये रवाना किया गया जो इन्हें वापिस ला रहे हैं ।
डीएसपी रविंद्र नेगी ने बताया कि 25 जून को छः युवकों का दल श्रीखंड की यात्रा पर निकला था। लेकिन पार्वती बाग के पास दिल्ली के एक युवक की पहाड़ी से गिरकर गलेशियर में फसने से मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया । डीएसपी रविंद्र नेगी ने बताया कि मृतक युवक का शव पुलिस व ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर लिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक का शव रेस्क्यू दल द्वारा जाओं से निरमंड पहुंचाया जाएगा । उन्होंने बताया कि बुधवार को रेस्क्यू दल द्वारा कठिन परिस्थितियों में दुर्गम रास्ते से होकर मृतक के शव को पार्वती बाग से भीम डवारी तक पहुंचाया जा सका।
उन्होंने बताया कि 11 सदस्यीय रेस्क्यू दल में एक पुलिस कांस्टेबल और 10 स्थानीय लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृतक युवक के परिजन भी सूचना के उपरांत निरमंड पहुंच गए हैं।
रविन्द्र नेगी ने बताया कि निरमंड अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डीएसपी रविंद्र नेगी ने लोगों से आग्रह किया है कि इस यात्रा पर जाने का जोखिम न उठाएं अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 Comments