पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
1 जुलाई।
पंचायत समिति सभागार आनी में बुधवार को पंचायत समिति अध्यक्षा विजय कंवर की अगुवाई में पंचायत समिति की दूसरी त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में विशेष रूप से जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार व जिला परिषद सदस्य लझेरी वार्ड जीवन ठाकुर सहित सभी विभागाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य व विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे । 

बैठक के दौरान पंकज परमार ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए पंचायत समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहेंगे । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को हल करने के साथ -साथ विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भी भरना होगा ताकि स्टाफ के कमी के चलते लोगों के कार्य बाधित न हो।

खण्ड विकास अधिकारी आनी जीसी पाठक ने प्रतिनिधियों से प्राप्त विभिन्न सड़कों, बिजली,पेयजल,वन विभाग से सम्बंधित व अन्य कई समस्याओं को सबंधित विभाग के समक्ष रखा तथा एक -एक करके सम्बंधित विभागों से आए अधिकारियों ने इस पर अपने विचार रखें ।
बैठक में विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों के खस्ताहाल ,बिजली के पुराने खम्बों को बदलने,पानी की किल्ल्त ,वन विभाग में लटकी कई कार्यों की मंजूरी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
 पंचायत समिति अध्यक्षा विजय कंवर ने कहा कि कुछ विभागों के विभागाध्यक्ष बैठक में शामिल नहीं हुए जिस वजह से उनके विभागों से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा नहीं हो सकी । जिस पर सभी पंचायत समिति के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की । 
पंचायत समिति अध्यक्षा का कहना है कि अनुपस्थित विभागाध्यक्षों को नोटिस भेजे जाएंगे । उन्होंने कहा कि अब बैठक तीन माह बाद आयोजित होगी ऐसे में अब विभिन्न मामले आगामी बैठक तक लटक गए हैं । 
वहीं,उन्होंने कहा कि जल्द पंचायत समिति की विकास कार्यों की शेल्फ़ तैयार की जाएगी जिसके लिए छह-सात दिनों का समय दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि 15वां वितायोग के तहत ज़ारी मार्दर्शिका के अनुरूप ही विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य किये जायेंगे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu