हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर जयराम सरकार ने तीन दिन तक राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान प्रदेश में कोई भी सरकारी मनोरंजन संबंधी समारोह आयोजित नहीं होंगे। प्रदेश के सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। प्रदेश में 8,910 जुलाई तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
उनकी पार्थिव देह को आज पहले रिज मैदान पर रखा जाएगा जहां आमजन उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे, इसके बाद पार्थिव शरीर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन ले जाया जाएगा और वहां पर पार्टी नेता व कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ततपश्चात दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास रामपुर बुशैहर ले जाया जाएगा।
0 Comments