बुच्छैर पंचायत में बादल फटने से हुई भारी तबाही।

अंजना जूली।
प्रादेशिक ब्यूरो।
24 जुलाई।
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश से जनजीवन  अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई स्थानों से  नुकसान होने की खबर मिली है। शनिवार सुबह अचानक कुल्लू जिले के विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत बुच्छैर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से ग्राम पंचायत बुच्छैर के खादवी और तराला में खूब तबाही मचाई । बादल फटने से आए मलबे की चपेट में आने से दो वाहन भी बह गए।इस घटना में कई परिवारों के सेब के बगीचों, जमीनों, घरों को  नुकसान पहुंचा है।
शनिवार सुबह अचानक हुई भारी बारिश को देख कर लोगों में अफरा तफरी मच गई । हालांकि लोग समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे, नहीं तो जानी नुकसान भी हो सकता था।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu