श्री खण्ड यात्रा दौरान कोटखाई के युवक की मौत।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला।
20जुलाई।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दुनिया की सबसे कठिनतम और दुर्गम श्रीखंड महादेव की यात्रा पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी लोग चोरी छिपे यात्रा पर जाने से बाज नहीं आ रहे है। जिसका खमियाजा उन्हें जान देकर चुकाना पड़ रहा है ।श्री खण्ड यात्रा पर 
अपने दोस्तों के साथ निकले एक युवक की मौत हो गई है। यात्रा के दौरान रास्ते में युवक की तबीयत बिगड़ गई। उल्टियां होने के बाद उसकी स्थिति बहुत ही गंभीर हो गई। दोस्तों ने उसे वापस लाने का भी प्रयास किया, लेकिन रास्ते में लौटते समय युवक ने दम तोड़ दिया है। युवक की पहचान आशीष शर्मा (25)  वराल (नगाल) कोटखाई के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक ने थाचडू के पास दम तोड़ा। इसके बाद युवक के दोस्तों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद श्रीखंड महादेव यात्रा रेस्क्यू टीम के सदस्यों मौके पर पहुंचे व युवक के शव को निरमंड अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के बाद  परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu