बसाहरा गांव की जर्जर सड़क को, विभाग ने दिया शीघ्र दुरुस्त करने का आश्वासन।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला।
29 जुलाई।
प्रदेश की अधिकांश क्षेत्रों में सेब सीजन शुरू हो चुका है। बारिश से चलते सड़कों की हालत दयनीय हो गई है । इस कारण बागवानों व किसानों को उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विकासखण्ड रामपुर की सनारसा व गोपालपुर पंचायत को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली बसाहरा सड़क के कई जगहों पर खस्ताहाल होने से बागवान-किसान चिंतित हैं। समाज सेवी महेंद्र पटेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के समक्ष बसाहरा सड़क की समस्या रखते हुए बताया कि मौजूदा समय में इस मार्ग में गढ्ढे ही गढ्ढे है। जो सभी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं ।समस्या सुनने के बाद विभाग ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि बरसात समाप्त होने के पश्चात शीघ्र ही इस सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा
और विभाग ने इस बारे में कनिष्क अभियंता को निर्देश भी जारी कर दिए है। महेंद्र पटेल ने इस सड़क के जर्जर हाल के विषय में ग्राम पंचायत प्रधान गोपालपुर कमल ध्रैक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी प्रस्ताव भेजा था।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu