गुर दास जोशी।
ब्यूरो रामपुर।
10 जुलाई।
पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह का शनिवार को रामपुर के जोगनी बाग में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । वीरभद्र के निधन के तीसरे दिन रामपुर में हजारों लोगों ने अश्रुपूर्ण आंखों से उनको अंतिम विदाई दी। वीरभद्र सिंह के राजमहल पदम पैलेस में सुबह से ही हजारों लोगों ने वीरभद्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । शनिवार 3:30 बजे जब वीरभद्र की पार्थिव देह अंतिम यात्रा के लिए बाहर लाई गई तो NH-5 पर करीब एक किलोमीटर तक जनसैलाब उमड़ पड़ा । 4:15 बजे वीरभद्र सिंह की चिता को उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने मुखाग्नि दी। इससे पहले पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पवन बंसल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
0 Comments