राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर होंगे हिमाचल के नए राज्यपाल,बंडारू दत्तात्रेय का हुआ तबादला।

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
6 जुलाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कई राज्यों के राज्यपालों का तबादला कर दिया है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय का तबादला हो गया है। अब उन्हें हरियाणा का राज्‍यपाल बनाया गया है। इनके स्थान पर गोआ निवासी राजेंद्र विश्‍वनाथ आर्लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल का कार्यभार संभालेंगें । दत्तात्रेय का दो साल का कार्यकाल सितंबर माह में पूरा होना था। राजेंद्र आर्लेकर गोआ सरकार में मंत्री व गोआ विधानसभा के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। इनका जन्म 23 अप्रैल 1954 को गोआ के पणजी में हुआ है।

राजेंद्र आर्लेकार 2002 से 07 तक गाेआ विधानसभा में विधायक, 2012 से 2015 तक गोआ विधानसभा के स्‍पीकर, अक्‍टूबर 2015 से 2017 तक वन पर्यावरण एवं पंचायती राज मंत्री रहे है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu