नाथपा झाकड़ी परियोजना ने विद्युत उत्पादन में क़ायम किया नया रिकॉर्ड।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
7 जुलाई।
भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाईड्रो पावर स्टेशन विद्युत उत्पादन में नित नए रिकॉर्ड क़ायम करता जा रहा है।

    इस पावर स्टेशन से हिमाचल को ही नहीं अपितु हमारे देश के 9 अन्य राज्यों को बिजली की आपूर्ति की जाती है।
 नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने विद्युत उत्पादन में अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर जुलाई माह में नया रिकॉर्ड कायम किया है। 6 जुलाई, 2021 को इस स्टेशन ने अपने पुराने रिकॉर्ड 39.373 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड  तोड़ते हुए  39.394 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया है।
    इस स्टेशन ने पहले भी अनेक कीर्तिमान स्थापित किए है । जो निगम के लिए गौरवान्वित क्षण के रूप में आज भी सुरक्षित है  ।  
     यह निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक श्री नन्द लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं दूरगामी सोच तथा कर्मचारियों के प्रति उनकी स्नेह भावना का ही सार्थक परिणाम है कि एसजेवीएन प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है l इस उपलब्धि पर परियोजना प्रमुख, श्री रवि चन्द्र नेगी ने यह उम्मीद जताई कि भविष्य में भी यह स्टेशन ऐसे ही बेमिसाल रिकार्ड्स को निरन्तर बनाए रखेगा और देश सेवा में अपना सर्वांगीण योगदान देता रहेगा ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu